विदेश-मंत्री या लव-बर्ड

दिसम्बर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बने किंग गेन 25 जून से सार्वजनिक रूप से कही भी दिखाई नही दिये हैं।

सूत्रों के अनुसार किंग गेन चीनी न्यूज एंकर फू शियाओटियन के साथ अपने प्रेम-संबंधों के चलते उनके साथ लापता हो गये हैं।

फू-जियाओटियन चीन के फीनिक्स टेलीविजन की एक हाई प्रोफाइल एंकर हैं।

फु ने चीन के ही नही बल्कि विश्व के कई प्रमुख नेताओं का साक्षात्कार लिया है। 

फु एक अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी भी हैं।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने अपने एक गार्डन का नाम अपनी इस पूर्व छात्रा के नाम पर रखा है।

इटली ने फू को उनके काम के लिये ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इटली से सम्मानित किया है

चीन सरकार की खुफिया एजेंसियां फू को संदेह की नजर से देखती हें।

एसे में चीन के विदेश मंत्री का इस टीवी एंकर के साथ गायब होना कई तरह के प्रश्न पैदा कर रहा है।