Dhruv_Rathee
Image Credits-Youtube

बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 जिसका प्रीमियर 17 जून को जियो सिनेमा पर हुआ था उसमें प्रसिद्व यू-टयूबर Dhruv Rathee की वाईल्ड कार्ड एंट्री की खबरों ने Big-Boss OTT के सीज़न 2 के दर्शकों से लेकर Dhruv Rathee के प्रशंसकों और आलोचकों की शो के प्रति उत्सुक्ता को बढा दिया है। इस सीज़न 2 में पहले ही एक यूट्यूबर एल्विश यादव की वाईल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। एक और सोशल मीडिया एंफलुएंसर आशिका भाटिया भी पहले से इस शो में मौजूद हैं। एल्विश यादव यू-टयूब पर Dhruv Rathee के कटटर प्रतिद्वंद्वि माने जाते हैं। इनकी इसी प्रतिद्वंद्विता के चलते 2021 में एक समय इन दोनेां के फॉलोअर्स भी आपस में भिड चुके हैं। इसके अलावा भी इस सीजन में अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, फलक नाज़, सिमा तपारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी जैसी सेलेब्रिटी  भी शामिल हैं।

आखिर  Dhruv Rathee  कौन हें ।

Dhruv-Rathee

  • Dhruv Rathee भारत के बडे यूट्यूबरों में से एक हैं ,जो जो वर्तमान में खबरों में आने वाले सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर अपनी यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने विचार रखते हैं।
  • इनका जन्म 8 अक्टूबर 1994 को भारत के हरियाणा राज्य में हुआ था। किशोरावस्था से ही पर्यावरणीय मुद्दों पर अपनी गहन रूचि और संवेदन-शीलता हेाने के कारण उन्होंने ग्रीनपीस और सी शेफर्ड जैसे अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेना प्रारम्भ कर दिया था।
  • Dhruv Rathee ने जर्मनी में मेकेनिकल इंजिनिरिंग की डिग्री प्राप्त की। पढाई के दौरान उन्होंने धु्रव राठी नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया और उसमें यात्रा और फोटोग्राफी वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। बाद में समसामयिक गंभीर विषयों पर अपने निर्भीक, विचारोत्तेजक और ज्ञानवर्धक वीडियो के माध्यम से उन्होने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया ओर उनके फालोअर्स की संख्या तेजी से बढने लगी।
  • वर्तमान में Dhruv Rathee के यूट्यूब पर 1.18 करोड सब्सक्राईबर के साथ ही ट्विटर पर 1.6 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। फिलहाल वो अपनी पत्नी जूली एलबीआर के साथ जिनसे 24 नवंबर, 2021 को उन्होंने विवाह किया था जर्मनी में ही रह रहे हैं हालांकि उनके पास अभी भी भारतीय नागरिकता है।

Big-Boss OTT हाउस में विभिन्न विचारों और आदतों वाले सेलिब्रिटीज का एक साथ रहना माहौल में बडी जटिलताएं पैदा करता है और  बिग बॉस ओटीटी हाउस में हर दिन नये नाटक सामने आते हैं। एसे माहौल में Dhruv Rathee अपने दृष्टिकोण और व्यक्तित्व के साथ कैसे सामंजस्य बैठा पाते है यह देखना बडा दिलचस्प रहेगा। इसके लिये दर्शक बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में Dhruv Rathee के आने का बेसब्री से इंतजार करेंगे।

Dhruv Rathee की वाईल्ड कार्ड्र एंट्री के साथ ही Big-Boss OTT सीजन 2 सलमान खान के शो की मेजबानी छोड़ने की खबर से भी चर्चा में है। रिपोर्टों से पता चलता है कि सलमान खान शो के उन फुटेज से नाराज हैं जिसमें उन्हें होस्टिंग के दौरान सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था।

FAQ’s

Q1. Dhruv Rathee कौन है ?

A1. ध्रुव राठी एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं।

Q2. Dhruv Rathee कितने प्रसिद्ध हैं ?

A2. ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 1.18 करोड सब्सक्राईबर के साथ ही ट्विटर पर 1.6 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं ।

Q3. Dhruv Rathee अभी कहां हैं ?

A3. फिलहाल ध्रुव राठी जर्मनी में रह रहे हैं।

Q4. क्या ध्रुव राठी की पत्नी जर्मन है ?

A4. ध्रुव राठी की पत्नी जूली एलबीआर हैं ,जो जर्मनी की नागरिक हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *