Ozempic

स्लिम दिखने की चाहत आजकल हर इंसान में होती है,लेकिन आजकल की तेज लाईफ-स्टाईल में फिजिकल वर्क कम होने से वजन का बढना एक आम शिकायत है ,एसे में अगर एसा हो जाए कि वजन भी घटे और बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़े तो इससे अच्छी क्या बात होगी। आजकल सोशल मीडिया पर वजन घटाने की एक दवा को लेकर खलबली मची है जिसका इसका नाम है Ozempic । असल में Ozempic डायबिटीज की दवा है वेट लॉस कि नहीं लेकिन इस दवा से वजन घटाने का चलन शुरू हुआ हॉलीवुड से। हॉलीवुड के कई सितारों ने माना कि वो वजन घटाने के लिये इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मशहूर हॉलिवुड एक्ट्रेस Amy Schmer ने बताया कि वह वेट लॉस के लिए इस दवा को यूज कर रही थीं पर कुछ समय बाद इसके साइड इफेक्ट होने लगे जिसके बाद उनको यह दवाई छोड़नी पडी। Twitter के मालिक Allon Musk ने भी माना कि उन्होंने कैसे अपना 13 किलो वजन कम किया जिसमें इस दवा का भी योगदान है। जब इतनी बडी बडी हस्तियां इस दवा का यूज कर रही हैं तो सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होना तो स्वाभाविक है। Ozempic में Semaglutide नाम का पदार्थ होता है और इसे पेट में इन्जेक्शन के जरिये लिया जाता है। बाजार में इससे मिलती जुलती दवाईयां भी मौजूद हैं।

Ozempic दवा वास्तव में किस लिए इस्तेमाल होती है।

Ozempic

Ozempic को 2017 में FDA से अप्रुवल मिला था और यह दवा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुछ समय पूर्व ही लांच हुई है। यह दवाई मुल-रूप से टाईप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाई गई है । Ozempic का यूज टाइप वन डायबिटीज जिसे जूविनाइल डायबिटीज भी कहते हैं या प्रेगनेंसी डायबिटीज जैसी कंडीशन में नहीं किया जाता है यानि इसे सिर्फ टाईप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए ही बनाया गया है। अभी Ozempic केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही मौजूद है और विदेशों में मरीजों के लिये इसका इस्तेमाल हो रहा है,लेकिन भारत में फिलहाल अभी यह उपलब्ध नहीं है और भारत में ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी से अभी तक इस दवाई को मंजूरी नही मिली है।लेकिन एसा लगता है कि Ozempic कुछ महीनों में भारत में भी मिलने लगेगी। खबरों के अनुसार  इस दवा के ट्रायल के अच्छे रिजल्ट मिल रहे हैं। ये दवा ग्लूकोज को कंट्रोल करने में काफी मदद कर रही है और अगले साल तक यह दवाई भारत में भी उपलब्ध होनी चाहिए।

Ozempic वजन घटाने में कैसे मदद करती है।

वैसे तो Ozempic टाईप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाई गई है पर इसके साथ में इसका असर वजन घटाने में भी बहुत दिखाई दे रहा है। एसे में यह उन डायबिटिक मरीजों के बहुत काम में आएगा जो इस बीमारी के साथ मोटापे से भी जुझ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक इस दवा के मोटापे पे असर का कारण भी दिलचस्प है,

  • हमारी आंतों में GLP (Glucagon Like Peptide) नाम का एक हार्मोन पाया जाता है जो शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है।
  • GLP वैसे शरीर के कई भागों  पर असर डालता है लेकिन मुख्य-रूप से इंस्टेटाईन पर असर डालता है जहां से ये पेंक्रियाज को ज्यादा इंसुलिन रिलीज करने के लिये मैसेज भेजता है।
  • हमारे दिमाग में मौजूद हाईपोथेलेमस ग्लेंड जो खाने के बाद संतुष्टि का अहसास कराती है उसे भी GLP संतुष्टि का मैसेज भेजता है।
  •  इसके अलावा GLP पेट और आंतों के फंक्शन को भी धीमा कर देता है।

Ozempic दवा इसी GLP केा Stimulate करती (बढाती) है। इसका मतलब यह दवा तीन जगहों पर असर करती है,

  1.  हाईपोथेलेमस ग्लेंड पर जिससे थोडा खाना खाने पर ही संतुष्टि मिल जाती है। इससे हमारी डाईट कम हो जाती है।
  2.  पेट और आंतों पर जहां इस दवा से इनका फंक्शन धीमा हो जाता है,जिसकी वजह से जल्दी भूख नही लगती।
  3.  पैंक्रियाज पर जहां इंसुलिन हार्माेन बनता है जो शुगर को क्रट्रोल करता है। GLP इंसुलिन को और भी ज्यादा एक्टिव बनाता है।

इस तरह यह दवा भूख कम कर देती है,पेट ज्यादा समय तक भरा रहता है और बॉडी में शुगर को कंट्रोल करती है।  इस वजह से वजन भी कम होता है।

Ozempic दवा के Side-Effects क्या हैं।

Ozempic के कई Side-Effects बताये जाते हैं,

  1. उल्टी जैसा महसूस होना या मतली आना,कुछ लोगेां को उल्टी भी हो जाती है।
  2. पेंक्रियाटाइटिस यानी पेंक्रियाज में सूजन आ जाना
  3. थॉयराईड केंसर,लेकिन सामान्यतः इसकी आषंका कम होती है।

वैसे केवल वजन कम  करने के लिये इस प्रकार की दवाएं लेने से अच्छा है कि एक सामान्य व्यक्ति  सही डाईट ले और हल्की फुल्की एक्सरसाईज पर ध्यान दे।

One thought on “Ozempic : दवा डायबिटीज की लेकिन सेलेब्रिटीज में मशहूर हो रही वजन घटाने के लिये ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *